कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए फिल्म-दी साइलेंट स्टैच्यू का चयन

रांची,29अप्रैल। झारखंड में लोहरदगा जिले के आकृति उदय संस्था के लाल विजय शाहदेव की पहली शॉर्ट फिल्म दी साइलेंट स्टैच्यू का चयन कांस फिल्म फेस्टिवल में हो गया है। फिल्म महोत्सव शामिल होने के लिए 16 मई को उन्हें फ्रांस बुलाया गया है। इस कैटेगरी में भारत से कुल 32 फिल्मों का चयन किया गया है। साथ ही लंदन की एक कम्पनी ने उन्हें ज्वाइंट वेंचर में फीचर फिल्म बनाने के लिए निमंत्रित भी किया है। लाल विजय लोहरदगा में आकृति उदय नामक थीयटर ग्रूप बनाकर नाटक का मंचन किया करते थे।
क्या है फिल्म की कहानी
दी साइलेंट स्टैचू एक 30 साल की गूंगी लड़की वासु की कहानी है जिसकी शादी उसके गुंगेपन के कारण नहीं हो पाती है। एक लड़के को पाने के लिए एक तांत्रिक के कहने पर अपना सबकुछ लूटा देती है। यहां तक की उस लड़के का प्यारा कुत्ता को तंत्रिक के हवन कुंड के हवाले कर देती है। फिर तांत्र्ािक के ये कहने पर की इस कुत्ते का राख अपने नंगे बदन पर लगाकर उस लड़के के सामने खड़ी हो जा। जैसे ही वो तुम्हें देखेगा वो तुम्हारा हो जाएगा। वासु वैसा ही करती है पर वो लड़का उसको देख नहीं पाता क्यूंकि वो अंधा था।
कौन – कौन हैं कलाकार

For complete details click here.