फिल्म मनु का सरेंडर का ऑडिशन सात को

झारखंडकी कहानी पर आधारित हिंदी फिल्म मनु का सरेंडर का ऑडिशन सात नवंबर को होगा। इंटरनेशनल लाइब्रेरी एंड कल्चरल सेंटर, क्लब हाउस में ऑडिशन होगा। फिल्म के निर्देशक लाल विजय नाथ शाहदेव हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग की तैयारी चल रही है। फिल्म में 85 प्रतिशत कलाकार झारखंड के होंगे, जबकि अन्य प्रमुख कलाकार मुंबई के हैं। इनमें नमीस तनेजा, विजय राज, अखिलेंद्र मिश्रा, रवि झांकल हैं। फिल्म में स्थानीय जनजातीय कलाकारों को काम करने का पूरा अवसर दिया जाएगा।

फिल्म इमोशनल सोशल थ्रीलर पर आधारित है। फिल्म में बताया गया है कि 18 साल का युवक देश भक्ति के जज्बे को लेकर काफी प्रयास करता है। इसी बीच वह सेना में बहाली करानेवाले एक धोखेबाज एजेंट के चक्कर में पड़ जाता है। इस तरह वह धीरे-धीरे सेना में जाकर नक्सली बन जाता है।

For complete details click here.