लोहरदगा : रोज क्वार्टज इंटरटेनमेंट की प्रस्तुति, निर्माता डॉ. नेहा शांडिल्य व निर्देशक लाल विजय शाहदेव की फिल्म मन्नू का सरेंडर का सोमवार को लोहरदगा के सदर प्रखंड अंतर्गत मन्हो गांव स्थित लाल ललित नाथ शाहदेव के आवास में मुहूर्त सीन का शूट किया गया। अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक सुखदेव भगत, डीसी विनोद कुमार, एसपी कार्तिक एस, सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट मनोज गुप्ता, पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार ¨सह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम प्रकाश ¨सह सहित अन्य लोगों ने मुहूर्त सीन शूट का शुभारंभ किया। डीसी विनोद कुमार ने फिल्म क्लैप बोर्ड दिखाकर शूटिंग का शुभारंभ किया। इसके उपरांत एसपी कार्तिक एस ने नारियल फोड़कर शू¨टग की औपचारिक शुरूआत की। लोहरदगा में विगत एक वर्ष से लोगों को फिल्म शू¨टग शुरू होने का इंतजार था। शू¨टग देखने को लेकर हजारों की भीड़ जमा थी। लोग पेड़, दीवार पर चढ़कर शू¨टग देख रहे थे। इस फिल्म की शू¨टग के लिए माया नगरी मुंबई से एक सौ से ज्यादा कलाकार, तकनीकी टीम के सदस्य लोहरदगा आए हुए हैं।
For complete details click here.