फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने बिहार सरकार से फिल्म निर्माण के लिए प्रोत्साहन देने की अपील की है. लोहरदगा में फिल्म ‘मनु का सरेंडर’ फिल्म की शूटिंग के दौरान न्यूज 18 हिंदी से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड अभी नया राज्य है, लेकिन फिल्म सिटी को प्रोत्साहित करते हुए सब्सिडी देने का काम कर रहा है. साथ ही कहा कि बिहार पुराना राज्य है, लेकिन इस मामले में काफी पीछे है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड और बिहार फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर स्थान हैं. अखिलेंद्र फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में संजय मिश्रा भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं.
For complete details click here.