मन्नू का सरेंडर की शूटिंग आज से

लोहरदगा : फिल्म मन्नु का सरेंडर की शू¨टग 23 अक्टूबर से लोहरदगा के मन्हो गांव में शुरू होगी। इसकी जानकारी फिल्म के निर्देशक लाल विजय नाथ शाहदेव ने दी। उन्होंने बताया कि मन्नु का सरेंडर फिल्म के मुहूर्त पर डीसी-एसपी सीआरपीएफ कमांडेंट के साथ-साथ जिले के कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

For complete details click here.