‘ये शादी है या सौदा’ में होंगे राज्य के कलाकार

रायपुर। दूरदर्शन के डीडी नेशनल में सोमवार से धारावाहिक ‘ये शादी है या सौदा’ का प्रसारण शुरू हुआ है। धारावाहिक में राज्य के कलाकार अपने अभिनय का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। सोमवार से शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक का निर्देशन लाल विजय शाहदेव ने किया है। धारावाहिक में रायपुर शहर के कलाकार एजाज वारसी, डॉ.शम्पा चौबे, डॉ. नीलू मेघ, शुभ्रा दुबे, अरुण काचलवार, इकबाल अहमद रिजवी सहित योगेश अग्रवाल नजर आएंगे।

For complete details click here.