लोहरदगा । पूर्ण रूप से झारखंड में निर्मित फ़िल्म “लोहरदगा” (शुरूआती नाम “मनु का सरेंडर) का पहला प्रदर्शन 25 मई को पहला इंटरनेशनल झारखंड फ़िल्म फेस्टिवल में होने वाली है। “लोहरदगा” फ़िल्म से फेस्टिवल का शुभारंभ किया जाएगा।
फ़िल्म के निर्देशक लाल विजय शाहदेव ने बताया कि ये गर्व की बात है कि जिस फ़िल्म में झारखंड के 100 से भी ज़्यादा कलाकारों ने अभिनय किया है उस फिल्म से झारखंड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है। click here