लोहरदगा मेरे फिल्मी करियर की जन्मभूमि है- टीनू आनंद

लोहरदगा मेरे दिल में है। मेरा फिल्मी कैरियर इसी शहर से शुरू हुआ इसलिए हम अपने खास मित्र नंदलाल प्रसाद साहू को आज बहुत मिस कर रहे हैं। उक्त बातें बॉलीवुड के नामचीन नायक और निर्देशक टीनू आनंद ने कहीं। वह लोहरदगा में 25 वें नंदलाल प्रसाद साहू मेमोरियल गोल्ड कप राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। श्री आनंद ने कहा कि करीब 36 साल पहले लोहरदगा में नसीरुद्दीन शाह के साथ मिलकर फुटबॉल खेले थे। वह स्मरण आज ताजा हो गया। दर्शकों की मांग पर टीनू आनंद डायलॉग भी बोलें और कहा कि लोहरदगा शहर से हमने फिल्म का श्रीगणेश किया था इसलिए यह हमेशा मेरे दिल में रहता है। नंदलाल प्रसाद के पुत्र दुर्गेश साहू ने एक बार मुझे फोन किया और मैं दौड़ा इस शहर में पहुंच गया। यहां के लोगों ने जो प्यार और स्नेह दिया है वह प्रेरणादायी है। साहू परिवार ने इतने बेहतरीन आयोजन फुटबॉल टूर्नामेंट का किया है वह काबिले तारीफ है। टूर्नामेंट में दिल्ली-यूपी बंगाल बिहार की टीमों ने भाग ले कर यह जता दिया कि टूर्नामेंट की अहमियत काफी अधिक है। टीनू आनंद को देखकर दर्शक गदगद हो गए हर कोई एक झलक पाना चाह रहा था। उन्होंने भी दर्शकों को निराश नहीं किया सब का अभिवादन किया। मैच में पहला गोल दागनेवाले मो माजिद को एक दर्शक मंगरा उरांव ने दौड़कर मैदान में अपनी ओर से दो हजार रूपये का प्रोत्साहन राशि दिया।————नंदलाल साहू महान खिलाड़ी थे- सुखदेव भगत—————-लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने इस मौके पर कहा कि एक महान खिलाड़ी नंदलाल साहू के पुत्र ने इस आयोजन के जरिए पुत्र धर्म का पालन किया है। यह सफल और बढ़िया आयोजन हुआ। बीएस कॉलेज स्टेडियम का रुप ही बदल गया है। इस तरह के आयोजन से शहर और यहां की संस्कृति सौहार्द और प्रेम से लोग रूबरू होते हैं। यह अच्छी पहल है।———-खेलकूद के लिए जाना जाता है लोहरदगा- धीरज साहू—————–पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू इस मौके पर कहा कि लोहरदगा आजादी के बाद से खेलकूद के लिए जाना जाता है। वह भी संगठित रूप से बगैर किसी सरकारी सहयोग के यहां खेल के बड़े-बड़े आयोजन होते रहे हैं। जनवरी महीने में लोहरदगा एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय एथलेटिक मीट का आयोजन होगा। यह आयोजन 1951 से लगातार हो रहा है। लोहरदगा के लोग खिलाड़ी और खेल प्रेमी इन आयोजनों में जो सहभागिता दिखाते हैं वह मिसाल है।—————-कार्यक्रम में इनकी रही भागीदारी————-कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा पुलिस कप्तान राजकुमार लकड़ा, शेफाली साहू किरणमाला साहू, संजय साहू, दुर्गेश साहू, प्रवीण कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मदन मोहन पांडेय, दयानंद प्रसाद अग्रवाल, साबिर खान, सीताराम शर्मा, सुखेर भगत, हाजी शकील अहमद, हाजी सज्जाद खान, अशोक यादव, निशित जयसवाल, राजेंद्र प्रसाद खत्री अजय सहदेव, संजय बर्मन, आलोक साहू, सुधीर अग्रवाल, शेरी कुमारी, शाहिद अहमद बेलू, त्रिवेणी दास, हाजी अफसर कुरैशी, वकील खान, जग मोहन प्रसाद, सजीत कुमार लकड़ा, दुर्गा भगत, नजम अंसारी, सफदर मलिक, बृज बिहारी प्रसाद अजीज अब्दुल अंसारी हाजी फहीम कुरेशी, कामेश्वर प्रसाद साहू, मो सलीम बड़े, मनोज, वारिस कुरैशी, फुलदेव भगत, नेसार अहमद, फिरोज राही, फजल अब्बास, देवाशीष कार, भास्कर दास गुप्ता, आलोक राय, प्रो लोहरा उरांव, वीके बालनजिनप्पा, जाहिद अहमद समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ

बीएस कॉलेज स्टेडियम में 17 दिसंबर को संपन्न हुए 25 वें नंदलाल प्रसाद साहू मेमोरियल गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में स्कूली बच्चों ने भव्य और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस मौके पर स्कूली बच्चों का अतिथियों ने अभिवादन किया और उनकी प्रशंसा की लोहरदगा जैसे छोटे स्थान पर इतने बड़े आयोजन और हर दिन प्रतिभाओं को सम्मानित करने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन टूर्नामेंट के सफल आयोजन की बयां करता है।

सर्जना पत्रिका का विमोचन हुआ

25 वां नंदलाल प्रसाद साहू स्मृति वर्ल्ड कप राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट के समापन के दिन 17 दिसंबर को सर्जना पत्रिका का विमोचन किया गया।इस का विमोचन पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू दुर्गेश साहू, स्मारिका सम्पादक मदन मोहन पांडेय, पुलिस कप्तान राजकुमार लकड़ा आदि अतिथियों ने किया।सर्जना पत्रिका में नंदलाल प्रसाद साहू को कालजयी बताया गया है। इसमें कई लोगों ने अपने आलेख दिए थे।