Cannes Film Festival this artist Jharkhand disheveled

लोहरदगा। झारखंड के सबसे छोटे गांव हेसापीडी में आदिवासियों के साथ बचपन बिताने वाले लाल विजय शाहदेव की पहली शॉर्ट फिल्म ‘द साइलेंट स्टैचू’ का चयन कान्स फिल्म फेस्टिवल में होना बहुत गर्व की बात है। इस फिल्म को लाल विजय ने निर्देशित किया है और उनकी ही कम्पनी आकृति इंटरटेन्मेंट प्राइवेट लिमिटेड ने इसका निर्माण किया है।

दरअसल, बड़े बड़े फिल्म निर्माता विश्व के सबसे बड़े इस फेस्टिवल में अपनी फिल्म को प्रोमोट करने के लिए परेशान रहते हैं वहीं लाल विजय शाहदेव की पहली ही फिल्म ने इस फेस्टिवल में अपनी जगह बना पूरे फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया है। निर्देशक लाल विजय शाहदेव को फेस्टिवल में शामिल होने के लिए 16 मई को फ्रांस बुलाया गया है। लाल विजय ने बताया कि वहां जाना सपना साकार होने जैसा है। वहां जाकर वो इंटरनेशनल मार्केट को समझने का भी प्रयास करेंगे।

For complete details click here.