69वां कान्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह
फ्रांस में होने वाले 69वें कान्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के लिए इस बार झारखंड के लाेहरदगा निवासी लाल विजय शाहदेव के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म कान्स के लिए चुनी गई है। 16 मई को 16 मिनट की यह फिल्म वहां इंटरनेशनल ज्यूरी के सामने प्रदर्शित की जाएगी। साइलेंट स्टैच्यू नाम की यह फिल्म एक दिव्यांग लड़की की कहनी है जो बोल नहीं पाती है। फिल्म में अंध विश्वास को प्रमुखता से उठाया गया है। विजय का कहना है कि अंध विश्वास के कारण लोग अपना जीवन नर्क बना लेते हैं। झारखंड में यह एक बड़ी समस्या है। खासकर ग्रामीण इलाकों में। यहां तांत्रिक के चक्कर में लोग अपना घर-परिवार सबकुछ बर्बाद कर लेते हैं। फिल्म मराठी के प्रसिद्ध लेखक र|ाकर मत्करी की कहानी पर आधारित है।
लाल विजय
For complete details click here.