देश के छिपे हुए हीरोज को सलाम करने के लिए एक नया सीरियल शुरू होने जा रहा है। मशहूर निर्माता निर्देशक लाल विजय शाहदेव एक नए प्रोजेक्ट के साथ दूरदर्शन के किसान चैनल पर ‘सलाम इंडियाÓ शो लेकर आ रहे हैं। एपीसोडिक सीरियल का पहला एपीसोड 9 फरवरी को रात 9 बजे डीडी किसान के नेशनल चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इस सीरियल में भोपाल की कलाकार शुभ्रा खरे तथा ऐश्वर्या खरे भी अभिनय करती नजर आएंगी।
For complete details click here.